Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RHB Recruitment 2023: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने निकाली 258 सरकारी नौकरियां, आवेदन 19 जुलाई से rhbexam.in पर

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 13 Jul 2023 12:42 PM (IST)

    RHB Recruitment 2023 राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा बुधवार 12 जुलाई 2023 को जारी विज्ञापन के अनुसार कनिष्ठ लेखाकार के 50 पदों कनिष्ठ सहायक के 50 पदों कनिष्ठ परियोजना अभियंता के 111 पदों समेत कुल 258 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी यह 19 जुलाई से शुरू होगी। आवेदन इस भर्ती के पोर्टल rhbexam.in पर किए जा सकेंगे।

    Hero Image
    RHB Recruitment 2023: आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

    RHB Recruitment 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। राजस्थान सरकार के शहरी विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत राजस्थान आवासन मण्डल (Rajasthan Housing Board - RHB) ने विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आरएचबी द्वारा बुधवार, 12 जुलाई 2023 को जारी विज्ञापन {सं. प1(1)कार्मिक/सीधी भर्ती/2023/795} के अनुसार कनिष्ठ लेखाकार के 50 पदों, कनिष्ठ सहायक के 50 पदों, कनिष्ठ परियोजना अभियंता के 111 पदों समेत कुल 258 पदों पर भर्ती की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RHB Recruitment 2023: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भर्ती के लिए आवेदन 19 जुलाई से rhbexam.in पर

    राजस्थान हाउसिंग बोर्ड द्वारा विज्ञापित 250 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी यह 19 जुलाई से शुरू होगी। आवेदन के लिए उम्मीदवार आरएचबी की आधिकारिक वेबाइट, urban.rajasthan.gov.in/rhb/ पर एक्टिव होने वाले लिंक या सीधे इस भर्ती के पोर्टल, rhbexam.in पर जाकर यहां उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आवेदन या परीक्षा शुल्क की जानकारी के साथ-साथ पदों के अनुसार योग्यता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आदि की जानकारी बोर्ड द्वारा आवेदन के शुरू होने के समय जारी किए जाने वाले नोटिफिकेशन से ले सकेंगे।

    यहां मिलेगा RHB नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन के लिए लिंक

    RHB Recruitment 2023: पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

    • कंप्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर) - 6 पद
    • डेटा एन्ट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक) - 18 पद
    • परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) सिविल-डिग्री - 40 पद
    • परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) सिविल-डिप्लोमा - 60 पद
    • परियोजना अभियंता (कनिष्ठ) विद्युत-डिग्री - 11 पद
    • वरिष्ठ प्रारूपकार - 4 पद
    • वरिष्ठ प्रारूपकार - 10 पद
    • विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी) - 9 पद
    • कनिष्ठ लेखाकार - 50 पद
    • कनिष्ठ सहायक - 50 पद

    यह भी पढ़ें - BoM SO Recruitment 2023: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 400 ऑफिसर्स भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, ये रहा अप्लाई लिंक