Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 23 जनवरी से होंगे शुरू, पात्रता सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 10:58 AM (IST)

    राजस्थान हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 23 जनवरी से लेकर 22 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। फीस जमा करने की लास्ट डेट 23 फरवरी तय की गई है। एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर भरा जा सकेगा।

    Hero Image
    Rajasthan Stenographer Vacancy 2025 की पूरी डिटेल यहां से पढ़ें।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की ओर से आशुलिपिक (Stenographer Grade III) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी। आवेदन स्टार्ट होते ही स्टेनोग्राफर पदों के लिए पात्रता पूरी करने वाले अभ्यर्थी राजस्थान हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। इस भर्ती के माध्यम से स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के कुल 144 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन ले सकेगा भर्ती में भाग

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12th) उत्तीर्ण होने के साथ देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने का ज्ञान और राजस्थान की लोकल भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने O Level / COPA / Diploma / RSCIT Course आदि किया हो।

    आयु सीमा

    स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता की पूरी जानकारी के लिए अधिसूचना अवश्य पढ़ लें।

    आवेदन फीस

    एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ ही उम्मीदवारों को कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म मान्य होंगे होंगे। जनरल, ओबीसी वर्ग को एप्लीकेशन फीस 750 रुपये, ओबीसी एनसीएल एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 600 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग को फीस के रूप में 450 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ई-मित्र/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा।

    Rajasthan Stenographer Vacancy 2025 Notification

    वेतन

    इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 2 वर्ष के लिए प्रोबेशन ट्रेनी के पदों पर रहना होगा। इस दौरान उनको 23700 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा। परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार पे स्केल 33800- 106700 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- Bihar Gram Kachahari Vacancy 2025: बिहार ग्राम कचहरी सचिव के बंपर पदों पर भर्ती का एलान, 12th पास अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई