Rajasthan Patwari: राजस्थान पटवारी भर्ती आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट आज, तुरंत कर लें अप्लाई
राजस्थान में पटवारी के कुल 2020 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 1733 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 287 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए अब तक लगभग साढ़े लाख आवेदन आ चुके हैं और इसकी संख्या तेजी से बढ़ने वाली है। ऐसे में योग्य अभ्यर्थी अंतिम दिनों में होने वाली समस्याओं से बचने के लिए तुरंत ही फॉर्म भर लें।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी 2020 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए युवाओं में भारी क्रेज दिखाई दे रहा है। आरएसएसबी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक करीब सवा 3.5 लाख अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर चुके हैं। इस भर्ती के लिए बोर्ड की ओर से आवेदन की लास्ट डेट 23 मार्च 2025 निर्धारित है।
ऐसे में जो उम्मीदवार अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं और पटवारी पदों के लिए योग्यता रखते हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी।
राजस्थान पटवारी पदों के लिए योग्यता एवं मापदंड
राजस्थान पटवारी भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम पास होने के साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने O लेवल सर्टिफिकेट/ कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा/ डिग्री/ पॉलिटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आदि पास किया हो।
शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्त उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के अनुसार की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में आवेदन ऑनलाइन पोर्टल rssb.rajasthan.gov.in पर रिक्रूटमेंट एडवर्टीजमेंट पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर अथवा SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करने के उपरांत सिटीजन एप्स G2C पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करके किया जा सकता है। आवेदन के लिए पहले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ सामान्य, क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये जमा करना होगा। राजस्थान राज्य के नॉन क्रीमीलेयर पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, एससी/ एसटी सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।