Rajasthan High Court Recruitment 2023: राजस्थान में जूनियर PA के पदों पर निकली भर्ती, जानें सब अपडेट यहां
Rajasthan High Court Recruitment 2023 जारी अधिसूचना के अनुसार यूआर के 17 और एससी और 16 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं एसटी के 11 और EWS के 04 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। Rajasthan High Court Recruitment 2023: राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court, RHC) ने जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कोर्ट की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 59 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया आज यानी कि 14 जुलाई, 2023 से शुरू हो रही है। इसके साथ ही, यह 02 अगस्त 2023 तक चलेगी। ऐसे में इन पदों पर इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Rajasthan High Court Recruitment 2023: राजस्थान हाईकोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 14 जुलाई 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02 अगस्त 2023
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
Rajasthan High Court Recruitment 2023: राजस्थान हाईकोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी की जा सकती है।
Rajasthan High Court Recruitment 2023: राजस्थान हाईकोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस
राजस्थान हाईकोर्ट जूनियर पर्सनल असिस्टेंट भर्ती के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी व अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है। वहीं, राजस्थान के ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस - 550 रुपये देने होंगे। हालांकि, दिव्यांग व राजस्थान की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक के लिए 400 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर https://hcraj.nic.in/ विजिट करना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।