Rajasthan HC Jobs: राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए शुल्क जमा करने की लास्ट डेट कल, पढ़ें डिटेल
राजस्थान हाईकोर्ट इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनोग्राफर के 144 पदों पर नियुक्तियां करेगा। परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 18 जनवरी 2025 को जारी किया गया था। इसके बाद ऑनलाइन की प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 को शुरू हुई थी। इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट /hcraj.nic.in पर विजिट करना चाहिए।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि कल यानी कि 23 फरवरी, 2025 को है। वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, बिना समय गंवाए फौरन आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in/hcraj पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म के लिए फीस सबमिट कर दें।
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले पीडब्ल्यूडी/राज्य के एससी, एसटी उम्मीदवार/पूर्व सैनिकों को 45 रुपये देने होंगे। वहीं, अनारक्षित श्रेणी/ओबीसी (क्रीमी लेयर)/ ईबीएस (क्रीमी लेयर) / अन्य राज्यों के उम्मीदवार को 750 रुपये फीस देनी होगी। राज्य के ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईबीएस (नॉन-क्रीमी लेयर)/अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
.jpg)
, Rajasthan HC Stenographer Recruitment 2025: राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए जनवरी में जारी हुआ था नोटिफिकेशन
राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर की ओर से जिला न्यायालयों में आशुलिपिक ग्रेड- III(हिंदी/अंग्रेजी) और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों(स्थाई लोक अदालतों सहित) में स्टेनोग्राफर ग्रेड-II हिंदी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 18 जनवरी, 2025 को जारी किया गया था। सूचना जारी होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी, 2025 को शुरू हुई थी और कैंडिडेट्स को आज, 22 जनवरी, 2025 तक अप्लाई करने का मौका दिया गया था। वहीं, अब अभ्यर्थियों को कल यानी कि 23 जनवरी, 2025 को दोपहर 1 से 5 बजे तक फीस सबमिट करने का मौका दिया जा रहा है। इस अवधि में अभ्यर्थियों को अपना शुल्क सबमिट करना होगा। इसके बाद, फीस विंडो बंद कर दी जाएगी। बता दें कि इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच मांगी गई थी। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम एज लिमिट में छूट भी दी गई थी। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
इससे इतर रीट परीक्षा का आयोजन भी 27 फरवरी, 2025 को होना है। परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। परीक्षार्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।