Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Recruitment: आरआरबी मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड भर्ती के लिए एप्लीकेशन डेट एक्सटेंड, अब इस डेट तक भरा जा सकता है फॉर्म

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 01:16 PM (IST)

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) की ओर से मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 16 फरवरी 2025 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। अभी तक आवेदन न कर पाने वाले अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन में गलती होने पर अभ्यर्थी 19 फरवरी से लेकर 28 फरवरी 2025 तक करेक्शन कर सकेंगे।

    Hero Image
    RRB Ministerial and Isolated Recruitment के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथि को एक्सटेंड कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के मुताबिक पहले इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन 6 फरवरी तक किया जा सकता था जिसे अब 16 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है। आवेदन समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी एप्लीकेशन फीस 17 से 18 फरवरी तक जमा की जा सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इन डेट्स में किया जा सकेगा फॉर्म में सुधार

    आवेदन पत्र भरते समय अगर फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो अभ्यर्थी 19 फरवरी से लेकर 28 फरवरी 2025 तक उसमें संशोधन कर सकेंगे।

    कैसे करें आवेदन

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से रेलवे के आधिकारिक पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। इसके साथ ही आपकी सहूलियत के लिए नीचे आवेदन का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप सीधे फॉर्म भर सकते हैं।

    कितना लगेगा शुल्क

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 500 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं एक्स सर्विसमैन को शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट होना तक आवश्यक है। टीचिंग पदों के लिए अभ्यर्थियों का बीएड/ डीएलएड/ टीईटी भी पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है वहीं अधिकतम आयु पदानुसार 33/ 35/ 36/ 38/ 43 /48 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी।

    अभ्यर्थियों को बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 1036 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य आकर लें।

    यह भी पढ़ें- CISF Constable Driver Vacancy 2025: सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों के लिए आवेदन स्टार्ट, 4 मार्च तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका