10th, 12th, ITI पास के लिए रेलवे अप्रेंटिसशिप पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई
साउदर्न रेलवे में अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर भर्ती हो रही है। जो भी अभ्यर्थी 10वीं 12वीं ITI उत्तीर्ण हैं वे इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से 25 सितंबर 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इस भर्ती के लिए चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दक्षिण रेलवे (SR) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 3518 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले उम्मीदवार इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से साउदर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का ट्रेड/ पद के अनुसार 10th/ 12th/ ITI उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 22/ 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से दक्षिण रेलवे में कुल 3518 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से Carriage & Wagon Works, Perambur अप्रेंटिस के लिए 1394 पद, Central Workshop, Golden Rock अप्रेंटिस के लिए 857 पद और Signal and Telecom Workshop Units, Podanur अप्रेंटिस के लिए 1267 पद आरक्षित हैं।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर एक्ट अप्रेंटिस 2025-26 पर क्लिक करें।
- नए पेज पर पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करें।
- पंजीकरण होने के बाद Login पर क्लिक करके अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- एप्लीकेशन फीस (यदि लागू हो) जमा करें।
- अंत में फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
अन्य सभी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को फीस के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी भर्ती में भाग लेने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
स्टाइपेंड
इस भर्ती में फ्रेशर (10th पास) को 6000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा। इसके अलावा 12th पास एवं ITI उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को चयनित होने पर 7000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा। अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।