BPSC Bharti 2025: बिहार AEDO भर्ती के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, फीस, पात्रता सहित पूरी डिटेल यहां करें चेक
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (Bihar AEDO Bharti 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 27 अगस्त से स्टार्ट कर दी गई है जो 26 सितंबर तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी स्नातक उत्तीर्ण कर चुके हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) के 935 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 27 अगस्त से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी स्नातक उत्तीर्ण कर चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके पास इस भर्ती में शामिल होने का सुनहरा मौका है।
इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 26 सितंबर 2025 निर्धारित है।
शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा
सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु पदानुसार अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष, ओबीसी पुरुष एवं महिला के लिए 40 वर्ष एवं एससी, एसटी पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष निर्धारित है। उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- बीपीएससी भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको "ऑनलाइन एप्लीकेशन" पर क्लिक करना बाई।
- इसके बाद New Registration (One Time Registration) पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है।
- पंजीकरण होने के बाद अन्य डिटेल भरकर अभ्यर्थी फॉर्म को पूरा कर लें।
- निर्धारित एप्लीकेशन फीस जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
आवेदन फीस
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। फीस के साथ बैंक इत्यादि चार्जेस अलग से देने होंगे। जिन उम्मीदवारों के पास आधार नंबर नहीं है उनको बायोमेट्रिक फीस के रूप में 200 रुपये का भुगतान अलग से करना होगा।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से 935 पदों पर भर्ती की जाएगी। वर्ग के अनुसार अनारक्षित के लिए 374 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 93 पद, अनुसूचित जाति के लिए 150 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 10 पद, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 168 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 112 पद और पिछड़े वर्गों की महिला वर्ग के लिए 28 पद आरक्षित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।