Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Recruitment 2025: ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर आवेदन स्टार्ट, 10th-ITI अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 11:51 AM (IST)

    ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 1154 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है और इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट की जा चुकी है। जो भी अभ्यर्थी 10वीं के साथ आईटीआई उत्तीर्ण हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक से सीधे आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 फरवरी 2025 तय की गई है।

    Hero Image
    Railway Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) की ओर से ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी 2025 से शुरू हो गई है। जो भी अभ्यर्थी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे RRC ECR की ऑफिशियल वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 फरवरी 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन ले सकता है इस भर्ती में भाग

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/ 10वीं या समकक्ष (10+2 प्रणाली के तहत) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

    आयु सीमा

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। ऊपरी आयु सीमा में छूट वर्गानुसार प्रदान की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

    कैसे करें आवेदन

    • इस भर्ती में आवेदन के लिए लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल rrcrail.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको स्टेप 1 न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी Step-2 : Candidates Login में जाकर अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    • RRC East Central Railway Apprentices Recruitment 2025 Online Form
    • नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे। आवेदन शुल्क अन्य सभी श्रेणियों के लिए 100 रुपये तय किया गया है। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- RRB Recruitment 2025: आरआरबी ग्रुप-D लेवल 1 भर्ती में शामिल होने के लिए इस तरीके से स्वयं भर सकते हैं फॉर्म, 22 फरवरी है लास्ट डेट