Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस में 1890 कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की भर्ती अधिसूचना जारी

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 11:33 AM (IST)

    Punjab Police Recruitment 2023 पंजाब पुलिस में 1890 कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग भर्ती अधिसूचना मंगलवार 31 जनवरी 2023 को जारी की गईं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की भर्ती को लेकर अपडेट।

    एजुकेशन डेस्क। Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे या पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल या एसआइ भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। पंजाब पुलिस द्वारा डिस्ट्रिक्स पुलिस और आर्म्ड पुलिस कैडर में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर (एसआइ) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। पंजाब पुलिस द्वारा मंगलवार, 31 जनवरी 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार कॉन्स्टेबल और एसआइ के कुल 1890 पदों पर भर्ती की जानी है। वहीं, कॉन्स्टेबल के लिए 1746 पद निकाले गए हैं, जिनमें से 570 महिला उम्मीदवारों के लिए अनारक्षित हैं। इसी प्रकार, एसआइ के 144 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है, जिनमें से 48 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

    पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल और एसआइ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, punjabpolice.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। एसआइ पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होनी है और उम्मीदवार 28 फरवरी 2023 की रात 11.55 बजे तक अप्लाई कर सकेंगे। इसी प्रकार, कॉन्स्टेबल पदों के लिए के लिए उम्मीदवार 15 फरवरी से अप्लाई कर सकेंगे और आखिरी तारीख 8 मार्च 2023 निर्धारित है। एसआइ पदों के लिए आवेदन के दौरान 1600 रुपये और कॉन्स्टेबल पदों के लिए 1100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

    Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

    पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। दूसरी तरफ, एसआइ पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। दोनो ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना देखें।

    यह भी पढ़ें - Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस में 1800 कॉन्स्टेबल और 300 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती होगी हर साल

    comedy show banner
    comedy show banner