बिजली विभाग में असिस्टेंट लाइनमैन के बंपर पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 21 फरवरी से होंगे स्टार्ट
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से असिस्टेंट लाइनमैन के 2500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) की ओर से असिस्टेंट लाइनमैन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती का एलान किया गया है। जो भी अभ्यर्थी असिस्टेंट लाइनमैन पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं और बिजली विभाग में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही पीएसपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट pspcl.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 13 मार्च 2025 तय की गई है।
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का मैट्रिकुलेशन/ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही लाइनमैन ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की अधिक जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होते ही प्राप्त की जा सकेगी।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
- इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू होते ही अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर सकेंगे।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करके फॉर्म को सबमिट कर देंगे।
- उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले चयन के लिए लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। रिटेन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ मार्क्स प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 3 के अनुसार 25500 से 81100 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यह जानकारी पिछले नोटिफिकेशन के आधार पर दी गई है, नई नोटिफिकेशन जारी होते ही डिटेल अपडेट कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।