पंजाब एंड सिंध लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर आवेदन की लास्ट डेट कल, ग्रेजुएट युवा तुरंत कर लें अप्लाई
पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल यानी 4 सितंबर निर्धारित है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे जल्द से जल्द फॉर्म भर लें। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब एंड सिंध बैंक की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) के 750 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती हो रही है जिसमें शामिल होने के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल यानी 4 सितंबर 2025 निर्धारित है। ऐसे में अगर आप स्नातक उत्तीर्ण हैं और बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं तो बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट PSB की ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं।
ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। इसके साथ किसी भी पब्लिक सेक्टर/ बैंक/ रीजनल रूरल बैंक में ऑफिसर कैडर में 18 महीने काम करने का अनुभव होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1995 से 1 अगस्त 2005 के बीच हुआ हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 8 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
कैसे करें अप्लाई
- इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल ibpsonline.ibps.in/psbaug25 पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रकिया पूर्ण कर लें।
- इसके बाद हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
- निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करने के बाद एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
एप्लीकेशन फीस जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 850 रुपये )+ टैक्स एवं Payment Gateway Charges) और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये (+ टैक्स एवं Payment Gateway Charge) जमा करना होगा।
स्टेट वाइज भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 750 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। स्टेट के अनुसार आंध्र प्रदेश में 80, छत्तीसगढ़ में 40, गुजरात में 100, हिमाचल प्रदेश में 30, झारखंड में 35, कर्नाटक में 65, महाराष्ट्र में 100, ओडिशा में 85, पुडुचेरी में 5, पंजाब में 60, तमिलनाडु में 85, तेलंगाना में 50 और असम में 15 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।