Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PGCIL Recruitment 2023: पीजीसीआईएल ने फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती, 16 अक्टूबर तक करें आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 07 Oct 2023 11:10 AM (IST)

    PGCIL Field Supervisor Recruitment 2023 जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर यह नियुक्तियां सिविल और इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में की जाएगी। कुल 20 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें फील्ड सुपरवाइजर इलेक्ट्रिकल के 18 और फील्ड सुपरवाइजर सिविल के 2 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2023 है। इसलिए अंतिम तिथि का विशेष तौर पर ध्यान रखें।

    Hero Image
    PGCIL Field Supervisor Recruitment 2023: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। PGCIL Field Supervisor Recruitment 2023: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है। यह पद संविदा के आधार पर निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस वैकेंसी के लिए, जो भी कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं, वे फटाफट ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पीजीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.powergrid.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर यह नियुक्तियां सिविल और इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में की जाएगी। कुल 20 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें फील्ड सुपरवाइजर इलेक्ट्रिकल के 18 और फील्ड सुपरवाइजर सिविल के 2 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अंतिम तिथि का विशेष तौर पर ध्यान रखें। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। 

    How to Apply for PGCIL Field Supervisor Recruitment 2023: पीजीसीआईएल फील्ड सुपरवाइजर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    पीजीसीआईएल फील्ड सुपरवाइजर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.powergrid.in/job-opportunities/north-eastern-region-recruitment पर जाएं। इसके बाद, करियर सेक्शन पर क्लिक करें। अब अब नौकरी के अवसरों पर क्लिक करें और ओपनिंग्स पर क्लिक करें। अब रीजनल ओपनिंग सेक्शन ढूंढें और उस पर क्लिक करें। इसके बाद, नॉर्थ ईस्ट रीजनल रिक्रूटमेंट देखें। अब विज्ञापन के नीचे 'रजिस्टर/लॉगिन और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें। अब सभी आवश्यक क्रेडेंशियल भरकर पंजीकरण करें और आवेदन करें। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।

    यह भी पढ़ें: BEL Recruitment 2023: प्रोबेशनरी इंजीनियर समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, जानिए लास्ट डेट सहित सब अपडेट