Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BEL Recruitment 2023: प्रोबेशनरी इंजीनियर समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, जानिए लास्ट डेट सहित सब अपडेट

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 05:00 PM (IST)

    BEL Recruitment 2023 जारी सूचना के अनुसार BEL ने प्रोबेशनरी इंजीनियर (इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस) विभाग के लिए निकाली है। इसके अलावा प्रोबेशनरी ऑफिसर एचआर और प्रोबेशनरी अकाउंट ऑफिसर के पदों पर भी भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।

    Hero Image
    BEL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बीईएल ने प्रोबेशनरी इंजीनियर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। BEL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बीईएल (Bharat Electronics Limited, BEL) ने प्रोबेशनरी इंजीनियर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 232 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इस वैकेंसी के लिए, जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं, वे बीईएल की आधिकारिक साइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर, 2023 तक है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड प्रोबेशनरी इंजीनियर भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां 

    आधिकारिक सूचना जारी होने की तारीख- 4 अक्टूबर 2023

    ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत होने की तारीख- 4 अक्टूबर 2023

    ऑनलाइन आवेदन की समाप्ति तिथि- 28 अक्टूबर 2023,

    जारी सूचना के अनुसार, BEL ने प्रोबेशनरी इंजीनियर (इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस) विभाग के लिए निकाली है। इसके अलावा, प्रोबेशनरी ऑफिसर एचआर और प्रोबेशनरी अकाउंट ऑफिसर के पदों पर भी भर्तियां निकाली गई हैं।

    एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विभाग में B.E / B.Tech / B.Sc Engineering होना चाहिए। वहीं, प्रोबेशनरी अकाउंट्स के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को CA/CMA final होना चाहिए। इसके अलावा, अन्य पदों से जुड़े शैक्षणिक विवरण और आयु सीमा की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स पोर्टल पर विजिट करें। 

    BEL Recruitment 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड प्रोबेशनरी इंजीनियर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन 

    सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - bel-india.in पर जाएं। अब, होमपेज पर “करियर” के लिंक पर क्लिक करें और फिर “भर्ती - विज्ञापन” पर क्लिक करें। अब "प्रोबेशनरी इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल / कंप्यूटर साइंस), प्रोबेशनरी अकाउंट्स ऑफिसर और प्रोबेशनरी ऑफिसर (एचआर) के पद के लिए भर्ती" के आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब आवश्यक विवरण के साथ खुद को रजिस्टर्ड करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें। भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड नोट कर लें।

    पंजीकरण करते समय दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ फिर से लॉग इन करें। अब सभी आवश्यक विवरण भरें। आवश्यक शुल्क का भुगतान करें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    यह भी पढ़ें: HPPSC Recruitment 2023: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा ने वेटरनरी ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, 27 Oct तक करें आवेदन

    comedy show banner
    comedy show banner