NMDC Recruitment 2025: एनएमडीसी में निकली बंपर पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन, जानें कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) में नौकरी करने का सपना संजोए लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें उम्मीदवारों के लिए कुल 995 पदों पर भर्ती निकली है। विभिन्न पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून 2025 निर्धारित है। एनएमडीसी में आवेदन करने से पहले योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों के पास जरूरी दस्तावेज अवश्य होने चाहिए।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: यदि आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल हाल ही में नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NMDC) ने फिल्ड अटेंडेंट और मेंटेनेंस असिस्टेंट सहित कुल 995 पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक लिंक www.nmdc.co.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जून, 2025 निर्धारित की गई है।
जरूरी योग्यताएं
विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई, तीन वर्षीय डिप्लोमा, स्नातक डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।
आयु-सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
कैसे होगा चयन
नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में शामिल होने के लिए आवेदकों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट/ओएमआर बेस्ड टेस्ट और फिजिकल एबिलिटी टेस्ट/ट्रेड टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट/ओएमआर बेस्ड टेस्ट में उम्मीदवारों से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा, फिजिकल एबिलिटी टेस्ट/ट्रेड टेस्ट क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा।
जरूरी दस्तावेज
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य होने चाहिए।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वीं का प्रमाण-पत्र
- जाति या श्रेणी प्रमाण-पत्र
- विकलांगता प्रमाण-पत्र
- स्कैन किए गए हस्ताक्षर
यह भी पढ़ें: NIACL Apprentice Recruitment 2025: अप्रेंटिसशिप के लिए 500 पदों पर निकली भर्ती, इतना मिलेगा स्टाइपेंड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।