Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIACL Apprentice Recruitment 2025: अप्रेंटिसशिप के लिए 500 पदों पर निकली भर्ती, इतना मिलेगा स्टाइपेंड

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 05:59 PM (IST)

    न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने 500 पदों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यदि आप NIACL में बतौर अप्रेंटिसशिप के रूप में शामिल होना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। अप्रेंटिसशिप के लिए 20 जून 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

    Hero Image
    NIACL Apprentice Recruitment 2025, यहां पढ़ें डिटेल

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) की ओर से अप्रेंटिसशिप के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह नोटिफिकेशन कुल 500 पदों के लिए जारी किया गया है। यदि आप कार्यालय में बतौर अप्रेंटिसशिप के रूप में शामिल होना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक लिंक https://newindia.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आप 20 जून, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेणी के आधार पर पदों की संख्या

    सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 260 पद, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 39 पद, ओबीसी के लिए 110 पद, एससी के लिए 61 पद और एसटी उम्मीदवारों के लिए 30 पद निर्धारित किए गए है।

    पात्रता मानदंड

    NIACL में बतौर अप्रेंटिसशिप के रूप में जुड़ने के लिए अभ्यर्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 01 अप्रैल, 2021 या उसके पश्चात स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।

    आयु-सीमा

    अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 01 जून, 2025 के आधार पर न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    आवेदन शुल्क

    सामान्य और ओबीसी श्रेणी के लिए 944 रुपये, महिलाओं व एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 708 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 472 रुपये निर्धारित किया गया है।

    चयन प्रक्रिया

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। बता दें, लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से सामान्य/वित्तीय जागरूकता, अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एवं रीजनिंग एप्टीट्यूड और कंप्यूटर विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे निर्धारित की गई है।

    स्टाइपेंड

    अप्रेंटिसशिप की अवधि बारह माह निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के दौरान 9,000 प्रतिमाह का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें-Rajasthan High Court Vacancy 2025: राजस्थान हाई कोर्ट में 4th क्लास के बंपर पदों पर भर्ती का एलान, 27 जून तक भर सकते हैं फॉर्म