Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIELIT Recruitment 2023: यहां साइंटिस्ट समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, 13 अगस्त है आवेदन की लास्ट डेट

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Tue, 18 Jul 2023 05:39 PM (IST)

    NIELIT Recruitment 2023 नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इंफॉर्मेशन की ओर से निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक सूचना को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार ही अप्लाई करें क्योंकि आवेदन पत्र में अगर कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    NIELIT Recruitment 2023: नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।

    एजुकेशन डेस्क। NIELIT Recruitment 2023: नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Electronics and Information Technology, NIELIT) ने साइंटिस्ट और डिप्टी मैनेजर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर फिलहाल, आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर जाकर पूरी सूचना प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन कर सते हैं। फिलहाल, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है और यह 13 अगस्त, 2023 तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एक सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक सूचना को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार ही अप्लाई करें, क्योंकि आवेदन पत्र में अगर कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।   

    NIELIT Recruitment 2023: ये देनी होगी फीस 

    जारी अधिसूचना के अनुसार, लेवल 10 या फिर इससे ऊपर के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 800 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, जो एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला/भूतपूर्व सैनिक हैं, उनके लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये देना होगा। इसके अलावा, लेवल 7 और उससे नीचे के लिए सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। वहीं, जो लोग एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला/भूतपूर्व सैनिक हैं, उनके लिए आवेदन शुल्क 300 है। वहीं, इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

    NIELIT Recruitment 2023: नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ इलेक्ट्रानिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन 

    सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nielit.gov.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें। अब, इसके बाद, “NIELIT में सीधी भर्ती के आधार पर भरी जाने वाली (विज्ञापन संख्या A-12/4/2023-प्रशासक)” पर क्लिक करें। इसके बाद, पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें फॉर्म जमा करें भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।