Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIACL AO Recruitment 2025: एनआईएसीएल में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों पर आवेदन स्टार्ट, पात्रता सहित पूरी डिटेल यहां करें चेक

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 02:40 PM (IST)

    NIACL की ओर से Administrative Officers (Generalists Specialists) (Scale - I) के 550 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू हो गई है जो 30 अगस्त से तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    NIACL AO Recruitment 2025: एनआईएसीएल में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पदों पर आवेदन स्टार्ट।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। द न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड (NIACL) की ओर से एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Generalists & Specialists/ Scale - I) पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी स्टार्ट हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे निर्धारित तिथि के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन के लिए पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी भी विषय/ स्ट्रीम में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके अलावा अकाउंट्स पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (ICAI)/ कॉस्ट एवं मैनेजमेंट अकाउंट्स में बैचलर या मास्टर डिग्री/ एमबीए/ PGDM फाइनेंस/ एमकॉम किया हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रतिशतता में 5 फीसदी अंकों की छूट दी गई है।

    आयु सीमा

    शैक्षिक योग्यता के साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

    कैसे करें अप्लाई

    • आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल ibpsonline.ibps.in/niacljul25/ पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Click here for New Registration पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल एवं अन्य डिटेल दर्ज करनी होगी।
    • अब हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
    • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
    • पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
    • प्रिंटआउट लेने की लास्ट डेट 14 सितंबर निर्धारित है।

    NIACL AO Recruitment 2025 Application Form

    कितनी लगेगी फीस

    आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को 850 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 100 रुपये फीस भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 550 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- SBI Clerk 2025: एसबीआई जूनियर एसोसिएट के 5180 पदों पर आवेदन स्टार्ट, जानें किस राज्य में होगी कितने पदों पर भर्ती