Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIA Recruitment 2024: एनआईए सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट है नजदीक

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 05:21 PM (IST)

    एनआईए इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 119 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इसके अनुसार इंस्पेक्टर के 43 सबइंस्पेक्टर के 51 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 13 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा हेड कॉन्स्टेबल के 12 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2023 से शुरू हुई थी जो कि अब जल्द ही समाप्त होने वाली है।

    Hero Image
    NIA Recruitment 2024: एनआईए सब इंस्पेक्टर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट है नजदीक

     जॉब डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की ओर से फिलहाल इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिय चल रही है। यह आवेदन प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख के 60 दिनों के भीतर तक चलेगी। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना है, वे जल्द से जल्द ऐसा कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://nia.gov.in/recruitment-notice पर जाकर नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर, 2023 को शुरू हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना  

    (Image- freepik)

    एनआईए इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 119 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इसके अनुसार, इंस्पेक्टर के 43, सबइंस्पेक्टर के 51 और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 13 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, हेड कॉन्स्टेबल के 12 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे भर्ती से संबंधित सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार ही अप्लाई करें, क्योंकि आवेदन पत्र में कहीं कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात क ध्यान रखें।  

    एजुकेशन क्वालिफिकेशन 

    एनएआईए सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवरों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, उम्मीदवारों से अनुभव की मांग की भी गई है, जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। इसके अलावा, अन्य पदों से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, आयु सीमा सहित अन्य की जांच कर सकते हैं।  

    यह भी पढ़ें: RRB ALP Exam Date 2024: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा शेड्यूल जारी, जून से अगस्त के बीच होगा CBT 1 एग्जाम

     

    comedy show banner
    comedy show banner