Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NHPC Apprentice Recruitment 2025: एनएचपीसी में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कल से होंगे शुरू, इतना मिलेगा स्टाइपेंड

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 03:00 PM (IST)

    एनएचपीसी की ओर से ग्रेजुएट अप्रेंटिस आईटीआई अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस से आवेदन स्कीकार किए जा रहे है। एनएचपीसी की ओर से कुल 361 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। अगर आप भी अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। यहां देखें पूरी डिटेल्स

    Hero Image
    NHPC Apprentice Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन लिमिटेड (NHPC) की ओर से एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के तहत ग्रेजुएट अप्रेंटिस, आईटीआई अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस की भर्ती की जाएगी। अगर आप भी बतौर अप्रेंटिस के रूप में एनएचपीसी से प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, तो आप अपनी योग्यता अनुसार इनमें से किसी एक अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 11 जुलाई से आरंभ हो जाएगी। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 11 अगस्त, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट nhpcindia.com पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता मानदंड व स्टाइपेंड

    • ग्रेजुएट अप्रेंटिस: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीई, बीटेक और बीएससी की डिग्री प्राप्त की हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों ने अन्य विषय के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो।
    • डिप्लोमा अप्रेंटिस: उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/नर्सिंग/फार्मेसी/कंप्यूटर ऑपरेटर ट्रेड आदि में डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
    • आईटीआई अप्रेंटिस: उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रीशियन ट्रेड/प्लंबर ट्रेड/फिटर ट्रेड/मैकेनिक ट्रेड/कंप्यूटर ऑपरेटर ट्रेड आदि में मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई किया हो।
    • चयनित स्नातक अप्रेंटिस को प्रतिमाह 15,000 रुपये का स्टाइपेंड, डिप्लोमा अप्रेंटिस को प्रतिमाह 13,500 रुपये का स्टाइपेंड और आईटीआई अप्रेंटिस को प्रतिमाह 12,000 रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

    आयु-सीमा

    अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

    ऐसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन पिछली कक्षा में शैक्षिक उपलब्धियों के आधार पर किया जाएगा।

    • ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए कक्षा दसवीं में प्राप्त अंक के लिए 20 प्रतिशत का वेटेज, 12वीं/डिप्लोमा के लिए 20 प्रतिशत का वेटेज और स्नातक व स्नातकोत्तर के लिए 60 प्रतिशत का वेटेज।
    • डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए कक्षा दसवीं में प्राप्त अंक के लिए 30 प्रतिशत का वेटेज और डिप्लोमा में प्राप्त अंक के लिए 70 प्रतिशत का वेटेज।
    • आईटीआई अप्रेंटिस के लिए कक्षा दसवीं में प्राप्त अंक के लिए 30 प्रतिशत का वेटेज और आईटीआई में प्राप्त अंक के लिए 70 प्रतिशत का वेटेज।

    यह भी पढ़ें: RSSB Recruitment 2025: लैब अटेंडेंट के पदों पर आवेदन विंडो कल से होगी एक्टिव, यहां देखें पात्रता मानदंड संबंधित डिटेल्स