Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSSB Recruitment 2025: लैब अटेंडेंट के पदों पर आज से शुरू आवेदन, यहां देखें पात्रता मानदंड संबंधित डिटेल्स

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 04:26 PM (IST)

    आरएसएसबी की ओर लैब अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी इस पद पर आवेदन करनवा चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सेकेंडरी तक पढ़ाई करना अनिवार्य है।

    Hero Image
    RSSB Recruitment 2025: यहां देखें पात्रता मानदंड।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने प्रयोगशाला परिचालक (लैब अटेंडेंट) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। अगर आप प्रयोगशाला परिचालक के रूप में नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। आरएसएसबी की ओर से प्रयोगशाला परिचालक के कुल 56 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 48 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 6 पद आरक्षित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज यानी 11 जुलाई से आरंभ हो गई। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 08 अगस्त रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन शुल्क

    इस पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, राजस्थान राज्य के ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है।

    जरूरी योग्यता और आयु-सीमा

    • इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का अनुभव एवं राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
    • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
    • उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। सामान्य वर्ग की महिला, अनुसूचित जाति व अनुसूचित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, राजस्थान राज्य के स्थाई निवासी को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
    • अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, राजस्थान राज्य के स्थाई निवासी (महिला) को आयु-सीमा में दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    ऐसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित विषय से 200 अंकों के 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। साथ ही परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक का नकारात्मक किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Jamia Millia Islamia Jobs 2025: जेएमआई में असिस्टेंट प्रोफेसर व गेस्ट टीचर के पदों पर निकली भर्ती, 80 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी