Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय विद्यालय एंड्र्यूजगंज नई दिल्ली में TGT, PGT, PRT और अन्य पदों की भर्ती, वाक-इन-इंटरव्यू 24 फरवरी से

    Updated: Tue, 20 Feb 2024 07:42 AM (IST)

    केंद्रीय विद्यालय एंड्र्यूजगंज नई दिल्ली द्वारा विज्ञापित पदों पर भर्ती (KV Andrews Ganj New Recruitment 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोजित 24 27 और 29 फरवरी 2024 (पदों के अनुसार अलग-अलग तारीख) को आयोजित किए जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और BEd किया होना चाहिए।

    Hero Image
    KV Teacher Recruitment 2024: PGT पदों के लिए CTET जरूरी नहीं है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालयों में संविदा शिक्षक भर्ती (Kendriya Vidyalaya Contractual Teacher Recruitment 2024) के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय एंड्र्यूजगंज नई दिल्ली ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए संविदा आधार (पार्ट टाइम) पर विभिन्न टीचिंग और नॉन-टीचिंग अन्य पदों की भर्ती (KV Andrews Ganj New Delhi Teacher Recruitment 2024) निकाली है। विद्यालय द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार TGT, PGT, PRT, कंप्यूटर, खेल-कूद, संगीत एवं नृत्य, योग, आदि प्रशिक्षकों, नर्स, डॉक्टर, स्पेशल एजुकेटर, काउंसलर, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, कोच, इत्यादि की भर्ती की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KV Teacher Recruitment 2024: वाक-इन-इंटरव्यू 24 फरवरी से

    केंद्रीय विद्यालय एंड्र्यूजगंज नई दिल्ली द्वारा विज्ञापित पदों पर भर्ती (KV Andrews Ganj New Recruitment 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोजित 24, 27 और 29 फरवरी 2024 (पदों के अनुसार अलग-अलग तारीख) को आयोजित किए जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। हालांकि, इसके पहले उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जिसका लिंक विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, andrewsganj.kvs.ac.in पर और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

    KV Teacher Recruitment 2024: आवेदन के लिए योग्यता

    केंद्रीय विद्यालय एंड्र्यूजगंज नई दिल्ली में अंग्रेजी, हिंदी, गणित, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, वाणिज्य, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और BEd किया होना चाहिए। हालांकि, PGT कंप्यूटर साइंस के लिए बीएड अनिवार्य नहीं है। PGT भर्ती के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) क्वालिफाई किया होना जरूरी नहीं है।

    वहीं, संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन, गणित और विज्ञान विषयों के लिए ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय के साथ स्नातक और BEd किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को CTET का पेपर 2 क्वालिफाई किया होना चाहिए।

    इसी प्रकार, प्राइमरी टीचर (PRT) पदों के लिए उम्मीदवारों को सीनियर सेकेंड्री और 2 वर्ष का DElEd या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, CTET का पेपर 1 क्वालिफाई किया होना आवश्यक है।

    दूसरी तरफ, विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों के लिए जरूरी योग्यता मानदंडों को उम्मीदवार भर्ती (KV Andrews Ganj New Delhi Recruitment 2024) अधिसूचना में देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी में TGT, PGT, कंप्यूटर अनुदेशक समेत विभिन्न पदों पर भर्ती, इन डेट्स में होगा साक्षात्कार

    comedy show banner
    comedy show banner