केंद्रीय विद्यालय जनकपुरी में TGT, PGT, कंप्यूटर अनुदेशक समेत विभिन्न पदों पर भर्ती, इन डेट्स में होगा साक्षात्कार
पीएम श्री केंद्रीय जनकपुरी नई दिल्ली में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) कंप्यूटर अनुदेशक प्राथमिक शिक्षक डॉक्टर नर्स सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में जो उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं उनको इंटरव्यू प्रॉसेस में शामिल होना होगा। इंटरव्यू का आयोजन पद/ विषयों के अनुसार 20 एवं 24 फरवरी 2024 को करवाया जाएगा।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। एजुकेशन क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। पीएम श्री केंद्रीय जनकपुरी, नई दिल्ली में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), कंप्यूटर अनुदेशक, प्राथमिक शिक्षक, डॉक्टर, नर्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू प्रॉसेस में शामिल होना होगा।
इंटरव्यू में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना अनिवार्य है। अगर आप तय तिथि में आवेदन नहीं कर सके हैं तो इस भर्ती में भाग नहीं ले पायेंगे।
KV Teacher Recruitment 2024: कैसे होगा चयन
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। आपको बता दें कि ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), कंप्यूटर अनुदेशक पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 20 फरवरी 2024 को किया जाएगा।
इसके अलावा प्राथमिक शिक्षक, डॉक्टर, नर्स, स्पेशल एजुकेटर, योग शिक्षक, स्पोर्ट्स कोच, म्यूजिक एवं डांस अनुदेशक, परामर्शदाता, बैंड अनुदेशक एवं सेल्फ डिफेन्स ट्रेनर के पदों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 24 फरवरी 2024 को किया जाएगा।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अगर किसी पद के लिए 10 से अधिक एवं PRT पद के लिए 40 से अधिक आवेदन आते हैं तो उन उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल रहेंगे केवल वे ही इंटरव्यू प्रॉसेस में शामिल हो सकेंगे। परीक्षा/ इंटरव्यू सुबह 8 बजे से शुरू किया जाएगा।
जिन विषयों के लिए परीक्षा की आवश्यकता नहीं होगी वे आवेदक सीधे इंटरव्यू में शामिल होने के पात्र होंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि किसी पद/ विषय में परीक्षा करने/ न करने एवं चयनित आवेदकों की संख्या घटाने/ बढ़ाने का निर्णय का अधिकार विद्यालय प्राचार्य को होगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।