JNU का सबसे बड़ा भर्ती अभियान, 331 टीचिंग व 388 नॉन-टीचिंग पद निकले, पहली बार ST कैटेगरी से बने Professor
JNU Recruitment जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा आज 26 सितंबर 2023 को साझा किए गए एक अपडेट के मुताबिक पिछले 19 माह के दौरान 331 फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए इनमें प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। इसी अवधि में जेएनयू ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के माध्यम से 388 पदों की अब तक की सबसे बड़ी नॉन-टीचिंग भर्ती भी निकाली।

JNU Recruitment: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एनआइआरएफ रैंकिंग 2023 में देश के दूसरे सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय नई स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने वर्ष 1969 में अपनी स्थापना से लेकर अब तक का सबसे बड़ा भर्ती अभियान चलाया। जेएनयू द्वारा आज, 26 सितंबर 2023 को साझा किए गए एक अपडेट के मुताबिक विश्वविद्यालय ने पिछले 19 माह के दौरान 331 फैकल्टी पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए, इनमें विभिन्न संकायों और विभागों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। इसी अवधि में जेएनयू ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के माध्यम से 388 नॉन-टीचिंग पदों की भी अब तक की सबसे बड़ी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी और इस भर्ती की चयन प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है।
JNU Recruitment: पहली बार ST कैटेगरी से बने Professor
जेएनएयू के मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा टीचिंग कैटेगरी में फैकल्टी पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु अब तक 186 पदों के लिए सेलेक्शन कमेटी बनाई जा चुकी हैं, इनमें 128 आरक्षित वर्गों के पद भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, जेएनयू के अब तक के इस सबसे बड़े भर्ती अभियान के अंतर्गत पहली बार अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों को भी प्रोफेसर पदों पर नियुक्तियां दी गईं। इन नियुक्तियों में प्रोफेसर के 4 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 12 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 8 पद यानी कुल 24 पद शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - NIRF Ranking: टॉप-100 में दिल्ली की 6 यूनिवर्सिटी, टॉप-10 में DU के 5 कॉलेज, JNU-Jamia सहित देखें सभी की रैंक
JNU के इतिहास में सबसे अधिक 108 प्रमोशन
न सिर्फ नई टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर सीधी भर्ती के लिए जेएनयू द्वारा अभियान पिछले 19 महीनों में चलाया गया, बल्कि इस अवधि के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 108 प्रमोशन भी सीएएस के माध्यम से दिए गए। जेएनयू की आधिकारिक सूचना के मुताबिक यह प्रक्रिया अभी भी मिशन मोड में जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।