JMI Recruitment 2023: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में 241 नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन 31 मई तक, ये रहा फॉर्म
JMI Recruitment 2023 केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 241 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन ऑफलाइन मोड में 31 मई तक आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार विश्वविद्यालय द्वारा जारी अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई करें।

JMI Recruitment 2023: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सरकारी नौकरी या विश्वविद्यालयों में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एक नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने विभिन्न विभागों में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। विश्वविद्यालय द्वारा 26 अप्रैल 2023 को जारी विज्ञापन (सं. 01/2023-24 -NT) के अनुसार, लोवर डिविजन क्लर्क, मल्टी-टास्किंग स्टाफ, अपर डिविजन क्लर्क, स्टेनोग्राफर समेत कई अन्य के कुल 241 पदों पर सीधी भर्ती स्थाई आधार पर की जानी है।
यह भी पढ़ें- BARC Recruitment 2023: भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र कर रहा है 4374 सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन आमंत्रित
JMI Recruitment 2023: जामिया मिल्लिया इस्लामिया नॉन-टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन 31 मई तक, ये रहा फॉर्म
ऐसे में जामिया मिल्लिया इस्लामिया द्वारा विज्ञापित नॉन-टीचिंग पदों भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, jmi.ac.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार को इसी फॉर्म के माध्यम से ऑफलाइन मोड में 31 मई 2023 तक अप्लीकेशन सबमिट कराना होगा। उम्मीदवारों को अपना फॉर्म पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की प्रतिलिपियों के संलग्न करते हुए निर्धारित आखिरी तारीख की शाम 5 बजे तक व्यक्तिगत तौर पर जाकर या डॉक द्वारा इस पते पर जमा कराना होगा - रिक्रूटमेंट एण्ड प्रमोशन (नॉन-टीचिंग) सेक्शन, सेकेंड फ्लोर, रजिस्ट्रार ऑफिस, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, मौलाना मोहम्मद अली जौहर मार्ग, जामिया नगर, नई दिल्ली - 110025।
JMI Recruitment 2023: जामिया मिल्लिया इस्लामिया नॉन-टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों ध्यान देना चाहिए कि जेएमआइ ने नॉन-टीचिंग पदों की भर्ती के अंतर्गत ग्रुप ए पदों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये और ग्रुप बी व ग्रुप सी पदों के लिए 500 रुपये निर्धारित किया है। हालांकि, एससी और एसटी वर्गों के लिए ग्रुप ए पदों हेतु शुल्क 400 रुपये और ग्रुप बी व सी के लिए 250 रुपये ही है। वहीं दिव्यांगों के लिए किसी भी पद के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।