NTA Visva Bharati Recruitment 2023: विश्व भारती में 709 नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
NTA Visva Bharati Recruitment 2023 देश के राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में से एक और केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्व भारती में 700 से अधिक नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी की गई है और आवेदन 16 मई तक किए जा सकते हैं।

NTA Visva Bharati Recruitment 2023: विश्व भारती में सरकारी नौकरी के इच्छुक या नॉन-टीचिंग भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। देश के राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में से एक और केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्व भारती में 700 से अधिक नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती का आयोजन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। एजेंसी द्वारा जारी विज्ञापन सं.01/2023 के मुताबिक ग्रुप सी के अंतर्गत मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर ऑफिस असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और अपर डिविजन क्लर्क / ऑफिस असिस्टेंट के कुल 533 पदों पर भर्ती की जानी है। वहीं शेष रिक्तियां 173 ग्रुप बी और ग्रुप ए पदों की हैं, जिनमें सेक्शन ऑफिसर, प्रोफेशनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, डिप्टी/असिस्टेंट रजिस्ट्रार, आदि शामिल हैं।
NTA Visva Bharati Recruitment 2023: विश्व भारती नॉन-टीचिंग भर्ती के लिए आवेदन शुरू
विश्व भारती के लिए विज्ञापित ग्रुप ए, बी और सी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनटीए द्वारा इस भर्ती के लिए बनाए गए विशेष पोर्टल, bharatirec.nta.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इस दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भी भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा, जो कि ग्रुप सी के लिए 900 रुपये, ग्रुप बी के लिए 1200 रुपये और ग्रुप ए के लिए 2000 रुपये निर्धारित है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, जबकि दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान नहीं करना है। आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 16 मई 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।