Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ICSI Recruitment 2021: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, नई दिल्ली में सरकारी नौकरियां, सैलरी 40 हजार रुपये प्रतिमाह तक

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 04 Feb 2021 12:44 PM (IST)

    ICSI Recruitment 2021 इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक या सीधे ऑफिशियल भर्ती पोर्टल icsi.in पर विजिट करके अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    आवेदन की प्रक्रिया 2 फरवरी को शुरू हुई थी और उम्मीदवार 17 फरवरी 2021 तक आवेदन कर पाएंगे।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। ICSI Recruitment 2021: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई), नई दिल्ली में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। संस्थान द्वारा प्रूफ रीडर और सिविल इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इनमें से प्रूफ रीडर के पद पर नियमित आधार पर और सिविल इंजीनियर के पद पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, icsi.edu पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक या सीधे ऑफिशियल भर्ती पोर्टल, icsi.in पर विजिट करके अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 2 फरवरी को शुरू हुई थी और उम्मीदवार 17 फरवरी 2021 तक आवेदन कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखें आईसीएसआई भर्ती 2021 अधिसूचना

    यहां करें ऑनलाइन आवेदन

    लोधी रोड, नई दिल्ली स्थित मुख्यालय वाले आईसीएसआई द्वारा विज्ञापित प्रूफ रीडर और सिविल इंजीनियर पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की तैनाती दिल्ली/नोएडा, मानेसर, कोलकाता, हैदराबाद, कोयंबटूर, कोची, मुंबई और भोपाल शहरों में स्थित कार्यालयों में की जानी है।

    जानें योग्यता मानदंड

    प्रूफ रीडर पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए और प्रूफ रीडिंग या प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी डिप्लोमा में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों के पास सम्बन्धित कार्य का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गयी है, जिसकी गणना 1 फरवरी 2021 से की जानी है।

    इसी प्रक्रार, सिविल इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गयी है, जिसकी गणना 1 फरवरी 2021 से की जानी है।

    सैलरी

    प्रूफ रीडर पद पर नियुक्त उम्मीदवार को 7वें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल-4 के अनुसार रुपये 25,500 से 81,100 प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा, जो कि ग्रॉस सैलरी के तौर पर 4.8 लाख प्रति वर्ष आरंभ में होगी। दूसरी तरफ, सिविल इंजीनियर पदों के लिए नियुक्त उम्मीदवारों को 33 हजार से 40 हजार रुपये प्रतिमाह का समेकित मासिक वेतन दिया जाएगा।

    Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो