Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली व नई दिल्ली नगर निगमों में 108 सेक्शन ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 02:53 PM (IST)

    दिल्ली नगर निगमों (MCD) व नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) में सेक्शन ऑफिसर भर्ती (DSSSB Recruitment 2024) के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती का आयोजन कर रहे DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही दिए लिंक से अप्लीकेशन पोर्टल dsssbonline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    DSSSB Recruitment 2024: उम्मीदवार 7 फरवरी तक अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकते हैं।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगमों में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। दिल्ली नगर निगम (MCD) और नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) में सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) के कुल 108 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना हाल ही में जारी की गई थी। दिल्ली अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा 22 दिसंबर 2023 को जारी विज्ञापन (सं.06/2023) के अनुसार ही सेक्शन ऑफिसर भर्ती (DSSSB Recruitment 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार, 9 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 7 फरवरी तक अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSSSB Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

    दिल्ली नगर निगमों व नई दिल्ली नगर निगम में सेक्शन ऑफिसर भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट, dsssb.delhi.gov.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और साथ ही दिए लिंक से अप्लीकेशन पोर्टल, dsssbonline.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर अपने डेट ऑफ बर्थ, 10वीं के रोल नंबर, पासिंग ईयर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

    आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान भी करना होगा। हालांकि, दिल्ली के मूल निवासी अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, दिव्यांगों और भूतपूर्व कर्मचारियों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है।

    DSSSB Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन?

    MCD और NDMC में सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) की भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से कृषि में स्नातक या वनस्पति विज्ञान के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख (2 फरवरी 2024) को 18 वर्ष से कम तथा 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में दिल्ली सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें - DSSSB Recruitment 2024: आज से करें दिल्ली के सरकारी स्कूलों 1455 असिस्टेंट टीचर की भर्ती के लिए आवेदन