Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    DSSSB Application 2021: दिल्ली सरकार के विभागों में इन 7236 नौकरियों के लिए आवेदन आज से, dsssbonline.nic.in पर करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 25 May 2021 07:45 AM (IST)

    DSSSB Application 2021 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में 7236 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन हाल ही में 12 मई 2021 को जारी किया था। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 25 मई 2021 से शुरू हो रही है।

    Hero Image
    उम्मीदवार बोर्ड के अप्लीकेशन पोर्टल, dsssbonline.nic.in पर एक्टिव किये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। DSSSB Application 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 7236 टीजीटी, प्राइमरी टीचर, क्लर्क और अन्य पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन हाल ही में 12 मई 2021 को जारी किया था। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 25 मई 2021 से शुरू हो रही है। डीएसएसएसबी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड के अप्लीकेशन पोर्टल, dsssbonline.nic.in पर एक्टिव किये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। हालांकि, डीएसएसएसबी 7236 टीजीटी, पीआरटी और अन्य भर्ती से सम्बन्धित अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट, dsssb.delhi.gov.in पर विजिट करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन प्रक्रिया, शुल्क और आखिरी तारीख

    डीएसएसएसबी 7236 टीजीटी, पीआरटी और अन्य भर्ती 2021 विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन से पहले अप्लीकेशन पेज पर दिये गये निर्देशों एवं योग्यता मानदंडों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। अप्लीकेशन पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आवंटित लॉगिन विवरणों (यूजर आईडी, पासवर्ड, आदि) के माध्यम लॉगिन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के समय उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जा सकेगा। डीएसएसएसबी ने इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 जून 2021 (रात 11.59 बजे तक) निर्धारित की है।

    यहां करें ऑनलाइन आवेदन

    इस लिंक से देखें डीएसएसएसबी 7236 टीजीटी, पीआरटी और अन्य भर्ती नोटिफिकेशन

    यह भी पढ़ें - DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली में निकली 7236 सरकारी नौकरियां; शिक्षा विभाग, MCD, महिला और बाल विकास विभागों में भर्ती

    ऑनलाइन अप्लीकेशन हार्ड-कॉपी होगी जमा

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उनके द्वारा ऑनलाइन सबमिट किये गये अप्लीकेशन की हार्ड कॉपी उन्हें चयन प्रक्रिया के डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन चरण में चेक की जाएगी। इस लिंक जरूरी है कि ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट-आउटे ले लें और साथ ही इसकी सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य की जूरूरतों को ध्यान में रखते हुए सेव कर लें।

    यह भी पढ़ें - NCRTC Recruitment 2021: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम में निकली 20 पदों की भर्ती, ईमेल से करें 16 जून तक आवेदन

    पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

    • प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) - 6258 पद
    • असिस्टेंट प्राइमरी टीचर - 554 पद
    • असिस्टेंट टीचर नर्सरी – 74 पद
    • जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट / एलडीसी - 278 पद
    • काउंसलर - 50 पद
    • हेड क्लर्क - 12 पद
    • पटवारी - 10 पद

    यह भी पढ़ें - SFIO Recruitment 2021: गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय में निकली 66 पदों की भर्ती, ईमेल से करें आवेदन 18 जून तक