Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCL Recruitment 2025: एनसीएल में टेक्नीशियन पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, 10th-ITI पास युवा कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Thu, 17 Apr 2025 01:17 PM (IST)

    नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में टेक्नीशियन के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 10 मई 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का 10th के साथ ITI उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

    Hero Image
    NCL Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) की ओर से ओर से टेक्नीशियन के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 17 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। एनसीएल की ओर से ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 मई 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10th- ITI उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने संबंधित ट्रेड में NCVT/ SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु में आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को छूट दी जाएगी।

    कहां और कैसे कर सकते हैं अप्लाई

    इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर करियर में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरना है। ऑनलाइन के अलावा अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

    एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ अनरिजर्व/ ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को 1180 रुपये (जीएसटी शुल्क सहित) जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ ईएसएम/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 200 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। इसमें से टेक्नीशियन फिटर (Trainee) Cat. III के लिए 95 पद, टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन (Trainee) Cat. III के 95 पदों और टेक्नीशियन वेल्डर (Trainee) Cat. II के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी।

    चयन प्रक्रिया

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा से होकर गुजरना होगा। परीक्षा में किये गए प्रदर्शन के आधार पर ही अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Bihar Police Constable Recruitment 2025: खुशखबरी, बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 25 अप्रैल तक बढ़ी