MPTRANSCO Recruitment 2025: जूनियर इंजीनियर और सबस्टेशन अटेंडेंट सहित 600 से अधिक पदों पर मौके, 04 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन
मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MPTRANSCO) की ओर 600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। अगर आप एमपीटीआरएएनएसओ में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 04 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं।

MPTRANSCO Recruitment 2025: आवेदन की अंतिम तिथि 04 अगस्त, 2025 निर्धारित।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली: मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MPTRANSCO) की ओर से सहायक अभियंता, विधि अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता और लाइन परिचारक समेत कुल 600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। अगर आप एमपीटीआरएएनएसओ में नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुहरना अवसर है। एमपीटीआरएएनएसओ में कुल 633 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। अगर आप इनमें से किसी भी पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट mptransco.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 04 जुलाई से शुरू हो जाएगी। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 04 अगस्त, 2025 तक ऑलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये और मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवार और दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है।
आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष, मध्य प्रदेश की मूल निवासी महिला (सामान्य और ईडब्लूएस), मध्य प्रदेश के मूल निवासी पुरुष/महिला (आरक्षित वर्ग) और मध्य प्रदेश के मूल निवासी पुरुष महिला (शासकीय/निगम/मण्डल/स्वशासी संस्थान एवं होम गार्ड कर्मचारी) की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
जरूरी योग्यताएं और वेतनमान
उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक, डिप्लोमा व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। साथ ही चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार वेतनमान प्रदान किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19,500 रुपये से लेकर प्रतिमाह 1,77,500 रुपये प्रदान किया जाएगा।
ऐसे होगा चयन
एमपीटीआरएएनएसओ की ओर से जारी पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न-पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
यह भी पढ़ें: SSC MTS 2025: हवलदार के कुल 1075 के पदों पर भर्ती, एमटीएस पद की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।