MPPSC Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में फूड सेफ्टी ऑफिसर पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 11 जुलाई से होंगे स्टार्ट
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से MP Food safety Officer Recruitment 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त 2025 तक पूर्ण की जाएगी। इस भर्ती में चयन ओएमआर बेस्ड परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

MPPSC Food safety Officer Recruitment 2025
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से फूड सेफ्टी ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती (MPPSC Food safety Officer Recruitment 2025) निकाली गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 11 जुलाई से स्टार्ट की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी।
जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर केवल ऑनलाइन माध्यम से एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से खाद्य प्रौद्योगिकी/ डेयरी/ जैव प्रौद्योगिकी/ तेल प्रौद्योगिकी/ कृषि विज्ञान/ पशु चिकित्सा विज्ञान/ जैव रसायन विज्ञान/ सूक्ष्म जीव विज्ञान/ रसायन विज्ञान/ मेडिसिन में से किसी में भी स्नातक या स्नातकोत्तर या डाक्टरेट उपाधि या केंद्र सरकार के पूर्व अनुमोदन से खाद्य प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित कोई अन्य समतुल्य/ मान्यता प्राप्त अर्हता प्राप्त की हो।
उम्र
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने 21 वर्ष की उम्र पूर्ण कर ली हो लेकिन 40 वर्ष की उम्र पूर्ण न की हो। आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें की आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
रिक्त पदों की संख्या एवं आरक्षण
इस भर्ती के माध्यम से फूड सेफ्टी ऑफिसर के कुल 67 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से वर्ग के अनुसार अनरिजर्व के लिए 14, एससी के लिए 8, एसटी के लिए 17, ओबीसी के लिए 23 और ईडब्ल्यूएस के लिए 5 पद आरक्षित हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले OMR आधारित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। पदों के सापेक्ष परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तीन गुना अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा। अंतिम लिस्ट परीक्षा में प्राप्त अंकों एवं इंटरव्यू में किये गए प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।