Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPSC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग में 255 लाइब्रेरियन भर्ती के लिए आवेदन का अंतिम दिन

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 15 Dec 2023 11:35 AM (IST)

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी ग्रंथपाल परीक्षा 2022 अधिसूचना (सं. 52/2022 / 30.12.2022) के अनुसार कुल 255 पदों पर भर्ती (MPPSC Librarian Recruitment 2023) की जानी है जिसमें 57 पद अनारक्षित हैं जिसके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन शुल्क 500 रुपये है।

    Hero Image
    MPPSC Librarian Recruitment 2023: शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन के दौरान ही करना होगा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में लाइब्रेरियन की सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग में ग्रंथपाल (Librarian) के पदों पर भर्ती (MPPSC Librarian Recruitment 2023) के लिए आवेदन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे जल्द से जल्द अप्लीकेशन सबमिट कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी ग्रंथपाल परीक्षा 2022 अधिसूचना (सं. 52/2022 / 30.12.2022) के अनुसार कुल 255 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें 57 पद अनारक्षित हैं, जिसके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। दूसरी तरफ 24 पद एससी, 97 एसटी, 56 ओबीसी और 21 ईडब्ल्यूएस कटेगरी के एमपी मूल निवासी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

    MPPSC Recruitment 2023: कहां और कैसे करें आवेदन?

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती (MPPSC Librarian Recruitment 2023) के लिए आयोजित की जा रही चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया से अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

    मध्य प्रदेश लाइब्रेरियन भर्ती (MPPSC Librarian Recruitment 2023) के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है, जो कि राज्य के एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये ही है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन के दौरान ही करना होगा।

    यह भी पढ़ें - UIIC Recruitment 2024: युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेन्स में 300 असिस्टेंट की भर्ती अधिसूचना जारी, आवेदन इस दिन से