Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPEB Group 5 Vacancy 2024: एमपीईएसबी ग्रुप-5 भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, 1170 पदों के लिए 13 जनवरी तक भरा जा सकता है फॉर्म

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 05:19 PM (IST)

    मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ओर से ग्रुप 5 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 13 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2025 को करवाया जायेगा।

    Hero Image
    MPPEB Group 5 Vacancy 2024 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) की ओर से ग्रुप-5 के तहत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 13 जनवरी 2025 तय की गई है। आवेदन से पहले उम्मीदवार एक बार पदानुसार पात्रता अवश्य जांच लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन में गलती होने पर कर सकेंगे संशोधन

    अगर आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थी से किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो वे उसमें संशोधन कर सकेंगे। करेक्शन विंडो 30 दिसंबर से लेकर 18 जनवरी 2025 तक ओपन रहेगी।

    कैसे करें आवेदन

    • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर विजिट करें।
    • अब हिंदी या अंग्रेजी का चयन करें।
    • नए पेज पर आपको भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद पहले मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
    • अब अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूर्ण कर लें।
    • अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से ग्रुप 5 के तहत आने वाले कुल 1170 पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स, मेल नर्स के 82 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 29 पद, लेबोरेटर टेक्नीशियन, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट के 634 पद, रेडियोग्राफर, डार्क रूम असिस्टेंट, रेडियोग्राफर/ रेडियोग्राफिक टेक्नीशियन, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन के 127 पद, ओटी टेक्नीशियन के 9 पद, ऑप्टोमेट्रिस्ट के 11 पद, डेंटल हाइजीनिस्ट, डेंटल मैकेनिक, डेंटल टेक्नीशियन के 14 पद, प्रोस्थेटिक और ऑर्थोटिक तकनीशियन के 3 पद, स्पीच थेरेपिस्ट के 5 पद, रेडियोथेरेपी तकनीशियन के 3 पद, एनेस्थीसिया टेक्नीशियन, वेंटिलेटर टेक्नीशियन, निश्चेतना टेक्नीशियन के 16 पद, ईईजी टेक्नीशियन के 1 पद, सीएसएसडी टेक्नीशियन के 6 पद, लैब अटेंडेंट, डिसेक्शन हॉल अटेंडेंट, ओपीडी अटेंडेंट, ड्रेसर ग्रेड 2, डायलिसिस अटेंडेंट, ओटी अटेंडेंट, डार्क रूम अटेंडेंट, लैब सहायक, डार्क रूम सहायक, ओटी सहायक, ड्रेसर, तकनीकी सहायक के 197 पद, टीबी एन्ड चेस्ट डिसीज हेल्थ विजिटर के 4 पद, एलर्जी टेक्नीशियन, पीएफटी टेक्नीशियन, रेस्पिरेटरी थेरेपोस्ट, स्लीप टेक्नीशियन के 8 पद, ईसीजी टेक्नीशियन के 1 पद, कैथलैब टेक्नीशियन के 6 पद, डायलिसिस टेक्नीशियन के 14 पद आरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें- ग्रेजुएट युवाओं के पास सरकारी बैंक में जॉब पाने का सुनहरा मौका, एसबीआई पीओ भर्ती के लिए 16 जनवरी तक भरा जा सकता है फॉर्म