MPESB Recruitment 2025: विभिन्न पदों पर एप्लीकेशन विंडो 9 सितंबर से शुरू, यहां देखें आवेदन का तरीका
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) की ओर समूह-2 और उपसमूह-3 के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एप्लीकेशन विंडो 09 सितंबर से शुरू हो जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) की ओर से समूह-2 और उपसमूह-3 के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, एमपीईएसबी की ओर से कुल 339 पदों पर भर्ती की जाएगाी। साथ ही इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 09 सितंबर, 2025 से शुरू हो जाएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 23 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन-पत्र में संशोधन करने की तिथि 09 सितंबर आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एससी एवं एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, गणित, तार्किक योग्यता, विज्ञान कंप्यूटर आदि विषय से 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
आयु-सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, अन्य वर्ग व महिला उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद से संबंधित विषय से स्नातक पूरी की हो। उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर संचालन का ज्ञान होना चाहिए। साथ ही उनके पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।
कैसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी और निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: पंजाब एंड सिंड लोकल बैंक ऑफिसर पदों पर आवेदन की लास्ट डेट कल, ग्रेजुएट युवा तुरंत कर लें अप्लाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।