Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPESB Recruitment 2023: आज है मध्य प्रदेश में 9073 पटवारी व अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 10:58 AM (IST)

    MPESB Recruitment 2023 मध्य प्रदेश में सहायक जनसंपर्क अधिकारी पटवारी और अन्य के कुल 9073 पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज 19 जनवरी 2023 के समाप्त हो जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार 24 जनवरी तक अप्लीकेशन में करेक्शन कर सकेंगे।

    Hero Image
    MPESB Recruitment 2023 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर करें।

    एजुकेशन डेस्क। MPESB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। मध्य प्रदेश राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में समूह-2 उप-समूह के नौ हजार से अधिक पदों पर भर्ती के आवेदन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल (MPESB) द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 19 जनवरी 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे एमपीईएमबी की आधिकारिक वेबसाइट, peb.mponline.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPESB Recruitment 2023: इन पदों के लिए 5 जनवरी से चल रही है आवेदन प्रक्रिया

    बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के विभागों में सहायक समपरीक्षक, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, सहायक नगर निवेक्षक, सहायक राजस्व अधिकारी, सहायक अग्निशमन अधिकारी एवं समकक्ष पदों और भू-अभिलेख, राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारी (कार्यपालिक) के कुल 9073 पदों पर भर्ती की जानी हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी 2023 को शुरू की गई थी। दूसरी तरफ, जो उम्मीदवार आज, 19 जनवरी तक अप्लाई कर लेंगे, वे अपने अप्लीकेशन में करेक्शन 24 जनवरी तक कर सकेंगे। वहीं, आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 560 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

    यह भी पढ़ें - MPPEB Recruitment 2023: मध्य प्रदेश वन और जेल विभागों में 10वीं पास के लिए 2112 सरकारी नौकरियां, अधिसूचना जारी

    MPESB Recruitment 2023: 9073 पदों के लिए आवेदन से पहले जानें योग्यता

    एमपीईएसबी द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री ली है और हिंदी टाइपिंग व कंप्यूटर की नॉलेज रखते हैं। वहीं, अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइट या डिप्लोमा या डिग्री उत्तीर्ण हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एमपी के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें - MPPSC Notification 2023: एमपी राज्य, वन और अभियांत्रिकी सेवा परीक्षाओं के लिए अधिसूचनाएं जारी, आवेदन इस दिन से