Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश में ग्रुप 1, 2, 4 के तहत हजारों पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां से पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 02:33 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में ग्रुप 1 2 4 स्टेनो टाइपिस्ट स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 व अन्य रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन तिथियों में परीक्षा की संभावित तिथियों को घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से MPESB ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे।

    Hero Image
    MPPEB Recruitment 2024 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मध्य मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) की ओर से ग्रुप 1, ग्रुप 2, ग्रुप 4, स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है। अभ्यर्थी निर्धारित पात्रता के अनुसार इन भर्तियों में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से MPESB ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ही भरा जा सकेगा, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती के अनुसार आवेदन की तिथियां

    भर्ती नाम आवेदन डेट्स परीक्षा की संभावित तिथि
    ग्रुप 1 (उपसमूह 1), ग्रुप 2 (उपसमूह 1) 1 मार्च से 15 मार्च 30 मार्च 2025 से प्रारम्भ
    ग्रुप 1 (उपसमूह 3) 20 फरवरी से 6 मार्च 2025 15 अप्रैल 2025 से शुरू
    ग्रुप 4 स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 व अन्य पद 4 फरवरी से 18 फरवरी 2025 30 मार्च 2025 से प्रारम्भ

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती के लिए पात्रता सहित अन्य जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर साझा की जाएगी। अधिसूचना इस माह में कभी भी जारी की जा सकती है। अधिसूचना जारी होते ही सभी पदों के लिए पात्रता एवं मापदंड की पूरी जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।

    आवेदन शुल्क

    इस भर्ती में आवेदन के साथ अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये तय किया गया है। मध्य प्रदेश के मूल निवासी जो एससी/ एसटी/ ओबीसी/ दिव्यांगजन/ ईडब्ल्यूएस वर्ग से आते हैं उनको शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा। कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने पर आपको 60 रुपये पोर्टल शुल्क देना होगा वहीं रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से आवेदन करने पर पोर्टल शुल्क 20 रुपये देना होगा।

    नोटिफिकेशन लिंक 

    संभावित परीक्षा शहर

    मध्य मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPPEB) की ओर से परीक्षा की संभावित तिथियों को साझा करने के साथ ही राज्य में संभावित परीक्षा शहरों की जानकारी भी जारी कर दी गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इन भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन राज्य के बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा,सागर, सतना, सीधी एवं उज्जैन जिलों में निर्धारित केंद्रों पर करवाया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- MP Excise Constable Vacancy 2025: मध्य प्रदेश में एक्साइज कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन 15 फरवरी से होंगे शुरू