Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPESB Group 4 Vacancy 2025: मध्य प्रदेश ग्रुप-4 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट, जल्द कर लें अप्लाई

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 04:20 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में ग्रुप 4 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र 17 मार्च 2025 तक भरा जा सकता है। आवेदन में गलती होने पर 23 मार्च तक संशोधन किया जा सकेगा। भर्ती परीक्षा की शुरुआत 3 मई को की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 966 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    Hero Image
    MPESB Group 4 Vacancy 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मध्य मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ओर से ग्रुप-4 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। एप्लीकेशन फॉर्म MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योग्यता एवं मापदंड

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने कंप्यूटर में डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। माध्यम के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं शुल्क

    इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाएं। इसके बाद भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई डीएल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।

    एप्लीकेशन फीस

    जनरल एवं मध्य प्रदेश से बाहर राज्यों के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 560 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 310 रुपये का भुगतान करना होगा।

    परीक्षा तिथि

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। रिटेन टेस्ट की शुरुआत 3 मई 2025 से होगी। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 से लेकर 5:30 बजे तक करवाया जायेगा। पहली पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 7 से लेकर 8 बजे तक एवं दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम 1 से 2 बजे तक रहेगा।

    यह भी पढ़ें- 10वीं से लेकर डिग्रीधारकों के पास असम राइफल्स में नौकरी का मौका, रैली भर्ती से होगा चयन, 22 मार्च है फॉर्म भरने की लास्ट डेट