Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10वीं से लेकर डिग्रीधारकों के पास असम राइफल्स में नौकरी का मौका, रैली भर्ती से होगा चयन, 22 मार्च है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 02:35 PM (IST)

    असम राइफल्स टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन रैली भर्ती 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 मार्च 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो भी युवा इस भर्ती में शामिल इस रैली भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे निर्धारित तिथि के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। असम राइफल्स के अंतर्गत विभिन्न पदों पर इस भर्ती के माध्यम से कुल 215 पदों पर भर्ती की जाएगी।

    Hero Image
    Assam Rifles Rally Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। असम राइफल्स में शामिल होकर देश सेवा की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। असम राइफल्स की ओर से टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 मार्च 2025 निर्धारित है। इस भर्ती के लिए चयन रैली भर्ती के माध्यम से किया जायेगा। ऐसे में जो भी युवा इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे जल्द से जल्द Assam Rifles की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन प्रकिया पूर्ण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10th से लेकर डिग्री/डिप्लोमा धारक तक ले सकते हैं भर्ती में भाग

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 10वीं/ 12वीं/ 10th, 12वीं के साथ ITI- डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन आदि उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

    आयु सीमा

    असम राइफल्स टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन रैली भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 18/ 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23/ 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

    रैली भर्ती के लिए ऑनलाइन करना होगा अप्लाई

    असम राइफल्स रैली भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें। अब अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में तय शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करके भविष्य के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है। इसके अलावा एससी/ एसटी एवं सभी कैटेगरी से आने वाली महिला अभ्यर्थी निशुल्क रूप से फॉर्म भर सकते हैं।

    अभ्यर्थियों को बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 215 पदों पर भर्ती की जाएगी। असम राइफल रैली भर्ती 2025 से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bihar Police SI Vacancy 2025: बिहार पुलिस में एसआई पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, स्नातक पास युवा कर सकते हैं अप्लाई