Bihar Police SI Vacancy 2025: बिहार पुलिस में एसआई पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, स्नातक पास युवा कर सकते हैं अप्लाई
बिहार में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (BPSSSC Sub Inspector Prohibition Vacancy 2025) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी स्नातक उत्तीर्ण हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर या इस पेज पर दिए लिंक से भरा जा सकता है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से अवर निरीक्षक मद्य निषेद्य (Sub Inspector Prohibition) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 27 मार्च 2025 तय की गई है। आवेदन से पहले एसआई पदों के लिए निर्धारित पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा
बिहार पुलिस एसआई पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 साल से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु पुरुषों के लिए 37 वर्ष एवं महिलाओं के लिए 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही आवेदन पत्र भर सकते हैं। इसके लिए यहां स्टेप्स प्रदान की जा रहीं हैं जिनको फॉलो करके आसानी से फॉर्म भरा जा सकता है।
- BPSSSC Sub Inspector Prohibition 2025 Online Form भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर Prohibition Dept. पर क्लिक करें।
- अब स्टेप 1 में अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें और उसके बाद निर्धारित शुल्क जमा कर दें।
- स्टेप 2 में फिल एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर फॉर्म को पूर्ण कर लें।
- स्टेप 3 में व्यू एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करके फॉर्म की स्थिति चेक कर लें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
- BPSSSC Sub Inspector Prohibition 2025 Application Form link
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ अन्य राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 700 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ महिला वर्ग (बिहार राज्य के मूल निवासी) को आवेदन फीस 400 रुपये जमा करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।