MP Paryavekshak Bharti 2025: एमपी पर्यवेक्षक भर्ती पोस्ट कोड-1 व 3 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, परीक्षा 7 मार्च से होगी शुरू
MPESB की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से सीमित सीधी भर्ती बैकलॉग पोस्ट कोड 1 व सीमित सीधी भर्ती कोड 3 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 25 फरवरी तक एक्सटेंड कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तुरंत ही आवेदन पत्र भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए पहले परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होनी थी जो अब 7 मार्च 2025 से शुरू की जाएगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में पर्यवेक्षक भर्ती (Paryavekshak Recruitment Test 2024) में ऐसी महिला अभ्यर्थी जो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से सीमित सीधी भर्ती बैकलॉग पोस्ट कोड 1 व सीमित सीधी भर्ती कोड 3 के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 23 फरवरी तक फॉर्म नहीं भर सकीं हैं उनको उनको एक मौका और दिया गया है। इन पोस्ट के लिए अब अभ्यर्थी आज यानी 25 फरवरी 2025 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है।
परीक्षा तिथि में भी किया गया बदलाव
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से इस भर्ती के लिए परीक्षा की शुरुआत 28 फरवरी से की जानी थी जिसमें भी बदलाव किया गया है। जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक अब यह परीक्षा 7 मार्च 2025 से आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे।
योग्यता एवं मापदंड
आंगनवाड़ी कायर्कर्ताओं से सीमित सीधी भर्ती हेतु मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से उच्चतर माध्यमिक प्रमाण पत्र या 10+2 (उत्तीर्ण 12वीं) की हो एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में मध्य प्रदेश में 5 वर्ष कार्य करने का अनुभव हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में 5 वर्ष की छूट दी गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
Paryavekshak Recruitment Test 2024 Online Form
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जाएं और यहां भर्ती से संबंधित फॉर्म पर क्लिक करके फॉर्म भर लें। आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। अनारक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ ईडब्ल्यूएस/ निशक्तजन अभ्यर्थियों के लिए (केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी) आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।