MP High Court Vacancy 2025: एमपी हाई कोर्ट में 4th क्लास पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन कल से होंगे स्टार्ट
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 13 मई से शुरू की जाएगी। एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट होते ही उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 28 मई तक उस उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे। इस भर्ती में चयन दसवेजों की स्क्रीनिंग इंटरव्यू/ दक्षता परीक्षण के माध्यम से की जाएगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी खोज रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर खबर है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर की ओर से 4th क्लास के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 13 मई से स्टार्ट की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 28 मई तक जारी रहेगी। फॉर्म में गलती होने पर उम्मीदवार 1 जून 2025 तक उसमें संशोधन कर सकेंगे।
भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म केवल माध्यम से MPHC की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर भरा जा सकेगा, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
8th से लेकर 12th उत्तीर्ण युवा कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार 8वीं/ 10वीं/ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। कुछ पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास ड्राइविंग लाइसेंस एवं कार्य करने का अनुभव भी मांगा गया है। इसके अलावा आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत कुल 78 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जायेंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
- चतुर्थ श्रेणी (आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी) कर्मचारी: 69 पद
- लिफ्टमैन (चतुर्थ श्रेणी कॉडर): 1 पद
- वाहन चालक (नियमित आकस्मिकता निधि से वेतनभोगी): 8 पद
MP High Court Vacancy 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं फीस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन पत्र भरा जा सकता है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिससे OTP प्राप्त होगा। ओटीपी के माध्यम से लॉग इन करके अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सककंगे।
आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना शुल्क के फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। फॉर्म भरने के साथ जनरल एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 200 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में केवल 100 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
11 से 13 मई के बीच आने की उम्मीद है। छात्र सीबीएसई की वेबसाइट, डिजिलॉकर और अन्य पर अपने परिणाम देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें - RRB ALP: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट एक्सटेंड, अब इस डेट तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।