Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC HFL Recruitment 2025: एलआईसी एचएफएल अप्रेंटिस पदों पर आवेदन आज से स्टार्ट, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:53 PM (IST)

    एलआईसी एचएफएल की ओर से अप्रेंटिसशिप के 192 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 22 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए चयन परीक्षा पर्सनल इंटरव्यू डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जायेगा।

    Hero Image
    LIC HFL Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। ग्रेजुएट युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप के 192 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस आज यानी 2 सितंबर 2025 स्टार्ट हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 22 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। ग्रेजुएशन 1 सितंबर 2025 तक पूरा होना चाहिए और 1 सितंबर 2021 से पहले पास न किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी ने कहीं से पहले अप्रेंटिस पूरी न की हो। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 साल से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

    आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फीस के रूप में जनरल एवं ओबीसी वर्ग को 944 रुपये, एससी/ एसटी को 708 रुपये और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग को 472 रुपये जमा करना होगा। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    अभ्यर्थी आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए पहले NATS पोर्टल nats.education.gov.in.in पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड कर लें। इसके बाद अन्य निर्धारित पोर्टल पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। पोर्टल पर अप्लाई करने के बाद अंत में उम्मीदवारों को ईमेल आएगा जिस पर क्लिक करके अभ्यर्थी ट्रेनिंग जिला प्रिफरेंस आदि डिटेल दर्ज कर सकते हैं। फॉर्म भरने की विस्तृत डिटेल नीचे इमेज से प्राप्त करें।

    नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    कितना मिलेगा वेतन

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना होगा। एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 1 अक्टूबर 2025 को करवाया जायेगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इस चरण का आयोजन 8 से 14 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर 15 एवं 20 अक्टूबर 2025 तक प्रदान किये जायेंगे।

    यह भी पढ़ें- Bihar Lab Technician Bharti 2025: बिहार लैब टेक्नीशियन पदों पर आवेदन स्टार्ट, shs.bihar.gov.in पर कर सकते हैं अप्लाई