Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC AAO Recruitment 2025: असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर जल्द कर लें अप्लाई, अंतिम तिथि 9 सितंबर

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:32 AM (IST)

    एलआईसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत LIC AAO 2025 के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास केवल तीन दिन का समय है। उम्मीदवार 09 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 841 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

    Hero Image
    LIC AAO Recruitment 2025: यहां देखें पूरी डिटेल्स।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की ओर से असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अब केवल 09 सितंबर तक का ही समय है। जो उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन कर लें। 09 सितंबर के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। बता दें, एलआईसी की ओर से एएओ और एई के कुल 841 पदों पर भर्ती की जाएगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयु-सीमा

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके साथ ही अन्य उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। 

    शैक्षणिक योग्यता

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। 

    LIC AAO Recruitment 2025: कैसे करें खुद अप्लाई

    जो उम्मीदवार एएओ और एई के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    • इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।
    • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर "LIC AAO application" लिंक पर क्लिक करें।
    • अब व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
    • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
    • निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके दर्ज की गई सभी जानकारी को एक बार ध्यान से पढ़ लें।
    • अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    कैसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी विषय से 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: UPPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, यहां करें तुरंत अप्लाई

    comedy show banner
    comedy show banner