KV Harda Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय हरदा में वॉक-इन-इंटरव्यू 27 मार्च को, ऑनलाइन करें आवेदन
KV Harda Teacher Vacancy 2021 केंद्रीय विद्यालय हरदा मध्य प्रदेश में वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न विषयों के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) एवं प्राइमरी टीचर (पीआरटी) समेत कई अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। KV Harda Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय, हरदा, मध्य प्रदेश में वर्ष 2021-22 के लिए संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विभिन्न विषयों के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) एवं प्राइमरी टीचर (पीआरटी) समेत कई अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है। केवी हरदा द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार पदों 27 मार्च 2021 को सुबह 9.00 बजे से आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों को विद्यालय पर सुबह 9.00 बजे रिपोर्ट करना होगा।
वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए निर्देश
केंद्रीय विद्यालय हरदा, मध्य प्रदेश द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने से पहले विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों की जांच कर लेनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होने से पहले विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर केवीएस हरदा की ऑफिशियल वेबसाइट, kapurthalacantt.kvs.ac.in पर विजिट करेक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पहुंच सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जाने की आखिरी तारीख 21 मार्च निर्धारित की गयी है।
केंद्रीय विद्यालय हरदा द्वारा इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों की लिस्ट 24 मार्च 2021 की शाम 5 बजे तक जारी कर दी जाएगी। साथ ही, उम्मीदवारों को इंटरव्यू में सम्मिलित होने के लिए पूर्ण रूप से भरे हुए अप्लीकेशन फॉर्म के साथ-साथ सभी प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियों एवं स्व-प्रमाणित प्रतिलिपियों को साथ ले जाना होगा।
नोटिफिकेशन इस लिंक से डाउनलोड करें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए डायरेक्ट लिंक
इन पदों के लिए होगा वॉक-इन-इंटरव्यू
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – अंग्रेजी, हिंदी, अर्थशास्त्र, भौतिक-विज्ञान, जीव-विज्ञान, रसायन विज्ञान, वाणिज्य, गणित, कंप्यूटर विज्ञान।
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) –सामजिक विज्ञान, संस्कृत।
- प्राइमरी टीचर (पीआरटी)
- प्राइमरी टीचर (पीआरटी) - संगीत
- खेल प्रशिक्षक (कोच) – हैंडबॉल, थ्रोबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, जूडो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स।
- कंप्यूटर अनुदेशक
- नर्स (महिला)
यह भी पढ़ें - KV Sirsa Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय सिरसा में वॉक-इन-इंटरव्यू 22, 23 और 24 मार्च को, TGT, PGT, PRT और अन्य पद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।