KV Sirsa Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय सिरसा में वॉक-इन-इंटरव्यू आज से, TGT, PGT, PRT और अन्य पद
KV Sirsa Contractual Teacher Vacancy 2021 केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 सिरसा (हरियाणा) में वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न विषयों के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) एवं प्राइमरी टीचर (पीआरटी) समेत कई अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। KV Sirsa Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय, क्रमांक-1, सिरसा, (हरियाणा) में वर्ष 2021-22 के लिए संविदा के आधार पर भर्ती के लिए विभिन्न विषयों के ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) एवं प्राइमरी टीचर (पीआरटी) समेत कई अन्य पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाना है। केवीएस क्रमांक-1, सिरसा द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार पदों के अनुसार अलग-अलग तिथियों 22 मार्च, 23 मार्च और 24 मार्च 2021 को सुबह 9.00 बजे से आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए निर्देश
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, सिरसा, (हरियाणा) द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने से पहले विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों की जांच कर लेनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित होने से पहले निर्धारित प्रारूप पर अप्लीकेशन फॉर्म को भरकर और सभी प्रमाण-पत्रों की प्रतियों के साथ विद्यालय के कार्यालय में जमा कराना होगा। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2021 निर्धारित की गयी है। उम्मीदवार अप्लीकेशन फॉर्म को केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, सिरसा की ऑफिशियल वेबसाइट, afsno1sirsa.kvs.ac.in से या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
केवीएस क्रमांक-1, सिरसा नोटिफिकेशन इस लिंक से डाउनलोड करें
इस लिंक से डाउनलोड करें अप्लीकेशन फॉर्म
इन पदों के लिए होगा वॉक-इन-इंटरव्यू
- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – अंग्रेजी, हिंदी, मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इकनॉमिक्स, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, इतिहास और भूगोल।
- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) – हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, मैथ, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान।
- प्राइमरी टीचर (पीआरटी)
- कंप्यूटर अनुदेशक
- डांस एवं म्यूजिक टीचर
- स्पेशल एजुकेटर
- खेल प्रशिक्षक
- योग प्रशिक्षक
- कला शिक्षक
- स्टाफ नर्स
- काउंसलर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।