Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Konkan Railway Recruitment 2021: कोंकण रेलवे में अकाउंट्स असिस्टेंट और सेक्शन ऑफिसर के पदों पर निकली भर्तियां, 1 जुलाई तक करें आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 03 Jun 2021 02:06 PM (IST)

    Konkan Railway Recruitment 2021 अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न पदों पर भर ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Konkan Railway Corporation Limited, KRCL)

     Konkan Railway Recruitment 2021: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Konkan Railway Corporation Limited, KRCL) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कोंकण रेलवे असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, अकाउंट्स असिस्टेंट और डिप्टी जनरल मैनेजर फाइनेंस के पदों पर नियुक्तियां होनी है। इसके तहत कुल 11 पदों पर भर्तियां होनी हैं। 

     ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    कोंकण रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अकाउंट्स असिस्टेंट के 7, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर के 2 और सेक्शन ऑफिसर के भी 2 पदों पर भर्तियां होनी है। इसके अलावा डिप्टी जनरल मैनेजर फाइनेंस में 1 पद पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिके वेबसाइट konkanrailway.com पर जाकर पूरी डिटेल्ड नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करते वक्त अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 1 जुलाई है। इसके बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। साथ ही फॉर्म में कोई गड़बड़ी न हो, क्योंकि ऐसा होने पर आवेदन पत्र को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।   

    ये होनी चाहिए उम्र

    अकाउंट्स असिस्टेंटट- 35 साल

    असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर- 35 साल

    सेक्शन ऑफिसर- 40 साल

    डिप्टी जनरल मैनेजर फाइनेंस- 45 साल

    Konkan Railway Recruitment 2021: एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    अकाउंट्स असिस्टेंट के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अकाउंट्स सेक्शन में तीन साल का अनुभाव होना चाहिए। वहीं असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर की पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सीएमए और सीए की डिग्री होनी चाहिए। सेक्शन ऑफिसर के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए। डिप्टी जनरल मैनेजर फाइनेंस के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सीएमए और सीए होना चाहिए।