KGMU Recruitment: केजीएमयू लखनऊ में नॉन-टीचिंग पदों पर हो रही भर्ती के लिए आवेदन तिथि एक्सटेंड, अब 3 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई
केजीएमयू की ओर से नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक बढ़ाई गई थी जिसे अब एक बार फिर से एक्सटेंड कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे अब 3 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। भर्ती के माध्यम से कुल 332 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, उत्तर प्रदेश ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती हो रही रही है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और किसी कारणवश तय तिथियों के अंदर फॉर्म नहीं भर सके थे उनके लिए खुशखबरी है। केजीएमयू की ओर से नॉन-टीचिंग पदों पर आवेदन की लास्ट डेट को 3 मार्च 2025 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अब इस डेट तक या इससे पहले ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट www.kgmu.org पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
योग्यता एवं मापदंड
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार 10+2/ संबंधित क्षेत्र में स्नातक/ 10th के साथ डिप्लोमा/ पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा/ MSW/ आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। ध्यान रखें की उम्र की गणना 40 वर्ष तय की गई है।
इन स्टेप्स से करें आवेदन
- इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले KGMU की ऑफिशियल वेबसाइट kgmu.org पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको पहले Registration पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
332 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती में माध्यम से कुल 332 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार टेक्निकल ऑफिसर (Medical Perfusion) के लिए 4 पद, तकनीशियन (रेडियोलॉजी) के लिए 49 पद, टेक्नीशियन (रेडियोथेरेपी) के लिए 20 पद, टेक्निकल ऑफिसर (Ophthalmology) के लिए 4 पद, टेक्निकल ऑफिसर (ENT) के लिए 4 पद, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट (लैब) के लिए 7 पद, ओटी असिस्टेंट (OT) के लिए 65 पद, तकनीशियन (परमाणु चिकित्सा) के 4 लिए पद, तकनीशियन ग्रेड 2 (डेंटल) के लिए 4 पद, तकनीशियन (डायलिसिस) के लिए 36 पद, चिकित्सा समाज सेवा अधिकारी के लिए 23 पद, रिसेप्शनिस्ट के लिए 23 पद, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के लिए 38 पद, लाइब्रेरियन ग्रेड 2 के लिए 4 पद, सहायक सुरक्षा अधिकारी के लिए 11 पद और कंप्यूटर प्रोग्रामर के लिए 7 पद आरक्षित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।