RSMSSB Recruitment: आरएसएसबी ने मेडिकल क्षेत्र में 13 हजार से अधिक पदों पर किया भर्ती का एलान, आवेदन 22 फरवरी से होंगे शुरू
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राज्य में बंपर पदों पर भर्ती का एलान किया गया है। यह भर्ती संविदा के आधार पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) एवं राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के विभिन्न संवर्गों में की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से 13398 पदों पर नियुक्तियां होंगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी 2025 से शुरू किये जाएंगे।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) एवं राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के विभिन्न संवर्गों में संविदा के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से कुल 13398 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 से स्टार्ट की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी मेडिकल क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं वे आवेदन शुरू होते ही तय तिथियों में फॉर्म भर सकेंगे।
कहां कर सकेंगे अप्लाई
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर भर सकेंगे, ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन के साथ अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा, तभी आपका फॉर्म पूरा माना जायेगा, अन्यथा की स्थिति में फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जायेगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के साथ निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 600 रुपये जमा करना होगा वहीं राजस्थान राज्य के ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग वर्ग को फीस के रूप में 400 रुपये जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
किसी भी अभ्यर्थी को आवेदन पत्र भरते समय अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वे Recruitment Portal पर दिये गये Helpdesk Number 0141-2221424/ 2221425, ई-मित्र हेल्पलाइन नंबर 0294-3057541 या E-Mail पर सम्पर्क कर सकेंगे।
RSSB Recruitment 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 3398 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से राजस्थान एनएचएम में कुल 8256 पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कुल 5114 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह भर्तियां राज्य के राज्य के गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्रों के तहत की जाएंगी। सभी पदों पर भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। सभी पदों के लिए एक ही परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जो उम्मीदवार रिटेन टेस्ट में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।