JPSC Civil Judge Recruitment: झारखंड सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, इस डेट तक जमा करें फीस
JPSC Civil Judge Recruitment 2023 जारी सूचना के अनुसार आज आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बंद होने के बाद फीस जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 27 सितंबर 2023 तक का समय दिया जाएगा। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 138 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 21 अगस्त से शुरू हुआ था जो कि आज समाप्त हो रहा है।

एजुकेशन डेस्क। JPSC Civil Judge Recruitment 2023: झारखंड सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। आज इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है। झारखंड लोक सेवा आयोग ( Jharkhand Public Service Commission, JPSC) आज, 21 सितंबर, 2023 को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। अभी तक, जिन कैंडिडेट्स ने इस रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई नहीं किया है और करना चाहते हैं तो वे बिना देरी के ऐसा कर दें। आज के बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिलेगा। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाना होगा।
आधिकारिक सूचना पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन करें आवेदन
जारी सूचना के अनुसार, आज आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बंद होने के बाद फीस जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 27 सितंबर, 2023 तक का समय दिया जाएगा। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 138 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 21 अगस्त से शुरू हुआ था, जो कि आज समाप्त हो रहा है।
JPSC Civil Judge Recruitment 2023: एजुकेशन क्वालिफिकेशन
सिविल जज के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक होना चाहिए। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार को अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत एक वकील के रूप में भी नामांकित होना चाहिए।
JPSC Civil Judge Recruitment 2023: ये होनी चाहिए आयु
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 31 जनवरी, 2023 को न्यूनतम 22 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
JPSC Civil Judge Recruitment 2023: झारखंड सिविल जज भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद,
होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें। अब सिविल जज (जूनियर डिवीजन) आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।